सड़क दुर्घटना में 10 घायल ,तीन रेफर |
उत्तम मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला–दुमका मुख्य मार्ग पर कुंडहित बारमसिया मोड़ के समीप पेट्रोल दुकान के सामने नाला से कुंडहित जाने के क्रम में तीव्र गति से जा रही स्कार्पियो ने पेट्रोल दुकान के समीप खड़ी चार मोटरसाईकिल को जोरदार टक्कर मारी वहीं सड़क किनारे खड़ी टैम्पो को भी ठोकर मारी | विदित हो कि इस दुर्घटना में कुल 10 लोग घायल हो गए वहीं 3 घायलों को रेफर किया गया | इस दुर्घटना से कुछ समय के लिए सड़क अवरूद्ध हुआ |घटने की सुचना पाकर कुंडहित थाने की पुलिस पहूँची और स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ चालक एवं मालिक को अपने कब्जे में लिया | घटना के बारे में बताया जाता है कि कुंडहित बारमसिया मोड़ के समीप चार मोटर साईकिल सवार पेट्रोल भरवा रहे थे इसी क्रम में नाला की ओर से तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियों कार ने चारो मोटरसाईकिल को रौंदते हुए चला गया |जिसके फलस्वरूप वहाँ पर खड़े कुल दस लोग घायल हो गए|घायलों में उत्तम मंडल(40),पानी कुमारी(28),रजनी कुमारी(21),आरती गोराँय (58),मुकेश सिंह (35),तुलसी मंडल(50),धनंजय मंडल(50)एवं गंभीर रूप से घायलों में कृष्ण कांत (24),दिव्यंशु महतो (03)तथा सुचिता मंडल (28)को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया | पुलिस ने स्कॉर्पियो कार सहित चालक एवं उसके मालिक को कब्जे मे लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है |
फोटो– अस्पताल में ईलाजरत घायल बच्ची |