सड़क दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल |
उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला- दुमका मुख्य -मार्ग पर खेड़बोना के समीप फर्निचर लदा वाहन WB37D6158 असंतुलीत होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई |विदित हो कि इस दुर्घटना में चालक समशाद खाँ बुरी तरह जख्मी हो गया | घायल चालक को नाला सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर ईलाज हेतु रेफर किया गया | सीएचसी नाला के चिकित्सा प्रभारी डॉ० नदियानंद मंडल ने कहा कि चालक के हाथ की सभी नसें कट चुकी थी | उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया | इधर नाला पुलिस ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने अभिरक्षण में रखी है |बताया जाता है कि उक्त फर्नीचर लदा वाहन पश्चिम बंगाल के नियामतपुर से गोड्डा जा रही थी ,इसी क्रम में खेड़बोना घोलजोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई | बताया जाता है कि चालक समशाद खाँ वर्धमान जिले के नियामतपुर अकबन बगान का रहने वाला है |
फोटो— दुर्घटनाग्रस्त वाहन |
सड़क दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल
previous post