विधान चंद्र दास की रिपोर्ट
———————————-
मिहिजाम/जामताड़ा। बहुत दुःखी करने वाला समाचार प्राप्त हुया। जाने माने व्यवसायिक सतपाल यादव जी का भाई जो CISF में नौकरी कर रहें थे आज मिहिजाम से सपरिवार बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बोकारो जाने के क्रम में एक भयंकर रोड हादसा में गोविंद पुर के पास घायल हो गयें।
हादसा में उनकी सुपुत्री का निधन हो गया।सतपाल भाई जी को उनकी इस दुःखी घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें।