संताली भाषा में बी एड के पाठ्यक्रम के अनुवाद का कार्य आरंभ
आज जे के बी एड कॉलेज के सभागार में संताली लेखक संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय बी एड के पाठयक्रम का संताली भाषा में अनुवाद के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संताली भाषा के कई शिक्षाविद् और साहित्यकार उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्र में संताली भाषा के विद्यार्थियों को सहायता पहुँचाना और बी एड के कार्यक्रम में भी संताली भाषा के अध्ययन को समृद्ध करना है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीकांत मांडी, सोमाय हेंब्रम, लखाई बास्के,पीताम्बर हांसदा , सारथी मांडी, सालगे मार्डी, मनिक हांसदा इत्यादि उपस्थित थे । कार्यक्रम के समन्वयक समूह में कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, संजू राय , सुशीला हांसदा एवं प्रमिला माझी उपस्थित थे । कॉलेज के सचिव सह संस्थापक डॉ यामिनी कांत महतो ने अपने संदेश में कहा कि संताली भाषा के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. उम्मीद है इससे संताली भाषा के उन्नयन को मदद मिलेगी ।