जमशेदपुर के साकची में बसंत के बगल में अवस्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर के संचालन कमेटी के द्वारा मंदिर के बाहरी दीवार पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीर के साथ ईशा मसीहा की भी तस्वीर लगाई गई है।साकची के स्थानीय हिन्दुओं ने हिन्दू पीठ जमशेदपुर से समपर्क कर ईशा मसीहा की तस्वीर पर आपति दर्ज कराया है।हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह ने कहा कि श्री श्री साकची शिव मंदिर के संचालन कमेटी से बात कर मंदिर के बाहरी दीवार पर बन रहे ईशा मसीहा के तस्वीर को हटाने का आग्रह करेंगे।अगर श्री श्री साकची शिव मंदिर के संचालन कमेटी के सदस्य अगर ईशा मसीहा की तस्वीर नही हटाऐगे तो जमशेदपुर के सभी मंठ मंदिरों के संचालन कमेटी के सदस्यों एवं सभी हिन्दू संगठन को इकट्ठा कर उग्र आन्दोलन करेगे