कोलंबो: ईसाईयों के पवित्र पर्व ईस्टर पर सिनामो ग्रैंड होटल में लोग नाश्ता लेने के लिए कतारबद्ध हो रहे थे कि तभी एक शख्स आया, उसने नाश्ते की प्लेट उठाई और सबसे आगे आकर खड़ा हो गया. होटल के कर्मचारी नाश्ता परोसने ही जा रहे थे कि उस शख्स ने अपने शरीर में बांधा हुए बम का बटन दबा दिया. इस शख्स का नाम मोहम्मद अज्जाम मोहम्मद था. यह सुसाइज बॉम्बर एक रात पहले ही होटल में आकर ठहरा था. होटल के मैनेजर ने बताया कि वह आतंकी खचाखच भरे रेस्तरां में ईस्टर की सुबह नाश्ते के लिए लाइन में सबसे आगे आकर खड़ा हो गया और फिर बम ब्लास्ट कर दिया.मैनेजर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि उस वक्त काफी भीड़ थी. इस हमले में होटल का एक कर्मचारी भी मारा गया, जो लोगों को ब्रेकफस्ट परोसने के काम में लगा था. इस होटल में वीकेंड के मौके पर आमतौर पर भारी भीड़ रहती है. मैनेजर ने बताया, ‘उसने हाथ में प्लेट पकड़ रखी थी और जब उसे खाना परोसा जाने वाला था, तभी उसने इस विनाशकारी हमले को अंजाम दिया. मैनेजर ने बताया, ‘उस वक्त सुबह के साढ़े आठ बज रहे थे और वयस्तता थी. वहां काफी परिवार थे.वह (हमलावर) कतार में सबसे आगे आया और वहां विस्फोट कर दिया. ‘ उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रबंधकों में से एक, जो उस वक्त अतिथियों का स्वागत कर रहे थे, उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ‘ हमलावर की भी मौत हो गई. पुलिस उसके शव को मौके से ले गई. होटल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक था और वह एक फर्जी पते पर होटल में ठहरा था.उसने बताया था कि वह कारोबार के सिलसिले में शहर में है. होटल सिनामो ग्रैंड में जिस वक्त बम ब्लास्ट हुआ, उसी समय दो अन्य होटलों शंगरी-ला और किग्सबरी में भी धमाके हुए थे. इसके अलावा तीन चर्चों में भी ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई. कुल 8 धमाकों में अब तक 215 लोगों के मारे जाने की खबर है. श्रीलंका की ऐतिहासिक सेंट एंथनी चर्च में हुआ विस्फोट इतना ताकतवर था कि उसकी छत का बड़ा हिस्सा नीचे आ गिरा. इन धमाकों में 3 भारतीयों समेत 35 विदेशी नागरिकों की भी मौत की खबर है.