- जमशेदपुर शौणिडक समाज के तत्वधान आयोजित जुगसलाई स्थित होटल साहू सभागृह में होली मिलन सम्मान समारोह में समाज के पूर्व कार्यपालक अभियंता सह संरक्षक जगदीश प्रसाद, उप मुखिया सुनील गुप्ता, नंदलाल साहू, राम लगन साहू को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के गाल पर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुंदर गुप्ता, सनत मंडल, कृतिवास मंडल, राज कपूर महतो, Mini military S
शंभू शरण साहू , प्रदीप गुप्ता, गोपाल साहू, शैलेश जी, प्रभाकर साह,संजय प्रसाद, प्रमोद कुमार, रविंदर, कमला प्रसाद शोणिडक,अजय कुमार, बी पी गुप्ता, अजय कुमार मंडल, मदन प्रसाद गुप्ता रामेश्वर प्रसाद मोहन प्रसाद गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद, रमेश प्रसाद, मनोज कुमार साह, अश्वनी मंडल,राजेश प्रसाद गुप्ता, रंजीत कुमार, भरत लाल, परमेश्वर साहू, निरंजन साह, श्रीमती आशा साह सहित कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संरक्षक जगदीश प्रसाद, संचालन नंदलाल साहू ने किया। इस दौरान उपस्थित समाज के लोगों ने समाज के संगठन को मजबूत करने पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।
शौणिडक समाज उप मुखिया सुनील गुप्ता को किया सम्मानित
previous post