श्रीनगर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों बम बरसाकर सैकड़ों आतंकियों का सफाया कर दिया. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. एलओसी पर गोलीबारी बढ़ गई है. आज तड़के जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शोपियां जिले के मीमेन्दर इलाके में खोज एवं तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि मौके से हथियार और अन्य सामग्री मिली है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.