उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— सावन की तीसरी सोमवारी पर क्षेत्र के सभी शिवालयों में पूजा- अर्चना को लेकर शिव भक्तों का ताँता लगा रहा | आज सावन की तीसरी सोमवारी पर उपायुक्त डॉ० जटाशंकर चौधरी भी शिव लिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा- अर्चना की | इस क्रम में उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति से मिलकर वहाँ की तमाम सुख- सुविधाओं का जायजा लिया |विदित हो कि इधर प्रात: काल से ही गेरूवा परिधानों में शिवभक्त काँवर लेकर अजय नदी के रूनाकुड़ा घाट से बोलबम के जयकारे के साथ शिवालयों में पहूँचकर लंबी कतारों में लग कर भक्तिभाव से शिव लिंग पर जलार्पण किया |विदित हो कि सुबह से ही क्षेत्र के प्रसिद्द शिवालय बाबा देवलेश्वर धाम ,नाला नीचेपाड़ा स्थित प्राचीन शिवालय बाबा कर्दमेश्वर धाम के अलावे गेड़िया स्थित बाबा कालिंजर धाम में जलार्पण को लेकर शिवभक्तों का ताँता लगा रहा |इधर मेले में स्वास्थय विभाग की ओर से भी प्राथमिक उपचार हेतु कैंप लगाया गया था | कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी कैम्प का आयोजन कर शिव भक्तों की सेवा में अपनी योगदान देते देखा गया | इधर भीड़ को नियंत्रित करने व विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी सुरजीत प्रसाद सिंह शसस्त्र बल के साथ मौजुद थे |विदित हो कि मंदिर परिसर में अखंड तारक ब्रह्म नाम के अलावे अन्य धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया है | विदित हो कि इस पावन अवसर पर बीडीओ सह सीओ सुनील कुमार प्रजापति ,थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,कुंडहित थाना प्रभारी महेन्द्र प्रसाद सिंह ,दुमका नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षीत के अलावे मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव मागाराम विद ,अध्यक्ष राम हॉसदा राज कुमार रक्षीत ,जियाराम ठाकुर ,श्यामापद मंडल आदि मौजुद थे |