शिबू जी संसद जाते नही वे विकास कैसे कर सकते है:बाबुल सुप्रियो
सुप्रियो ने सभा में गाना भी सुनाया
*निजाम खान*
जामताड़ा: गुरुवार को बागडेहरी थाना मुख्यालय स्थित पीएचसी के समीप फुटबाॅल मैदान में भाजपा का चुनावी सभा का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल प्रत्याशी बबुल सुप्रिय,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन मौजूद थे।बता दे श्री सुप्रियो और श्री गिलुवा एक ही हेलीकाॅप्टर में दोपहर 2:40 में आये तथा 3:39 में रवाना हो गये।चुनावी सभा को संबोधीत करते हुये बबुल सुप्रियो ने कहा कि झारखंड की जनता काफी जागरूक है।तभी तो राज्य में भाजपा की सरकार बनी है।वही झामुमो महागठबंधन प्रत्याशी शिबू सोरेन पर वार करते हुये कहा कि दुमका का कैसा सांसद है जिसे संसद में देखने को ही नही मिलता है।तो वैसे सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के जनता की आवाज को संसद तक कैसे पहूंचायेंगे।कहा कि युवा,कर्मठ,सशक्त सांसद चाहिये।जो इस क्षेत्र के लिये एक मात्र सुनील सोरेन ही कर सकते है।बाबुल सुप्रियो ने लोगों के कहने पर अपनी सुरीली आवाज में बांग्ला तथा हिन्दी भाषा में गाना सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।वही प्रदेश अध्यक्ष संबोधीत करते हुये कहा कि कांग्रेस,झाविमो,झामुमो,राजद जैसे महामिलावटी दल जनता को सिर्फ बरगलाने का काम करती है।कहा कि मसामिलावटी के लोग कहते है कि भाजपा की सरकार बनने से आदिवासी-मुलवासी की जमीन हड़प लेगी।पर केंद्र में मोदी जी की सरकार और राज्य में रघुवर सरकार है।क्या आदिवासी-मुलवासी का जमीन हड़प लिया है।कहा कि महामिलावटी के बहकावे में नही आना है।कहा कि शिबू सोरेन को अब काफी उम्र हो गया है।विकास नही कर सकते है।वही दुमका भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने लोगों को अश्वासन देते हुये कहा कि अगर वे सांसद बनते है तो लोगों की यात्रा सुविधा के लिये नाला-मसलिया रेलमार्ग को खोला जायेगा।भाजपा के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से कहा कि फिर एकबार 3 सौ की पार।कहा कि फिर नही बार-बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटूल,माधव चंद्र महतो,बीस सुत्री जिला सदस्य विथीका झा,शान अली,मंडल अध्यक्ष शांती धीवर,बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पैतंडी, मलय मंडल,फटीक गोप,छोटन राय आदि मौजूद थें।