.
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय :बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023में संशोधन एवं पूर्व से बहाल नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बेगूसराय की ओर से सूबे बिहार के सत्ता रूढ़ दल के विधायकों को घेरने का काम लगातार नियोजित शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर चेरिया बरियारपुर विधानसभा के विधायक राजवंशी महतो का घेराव उनके बसही गांव स्थित आवास पर किया। इस घेराव में भगवानपुर सहित विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों नियोजित शिक्षक शिक्षिकाएं प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के मैदान में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए जुलूस के साथ विधायक राजवंशी महतो के बसही स्थित आवास पर पहुंचा।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष साकेत सुमन, जिला प्रधान सचिव राम कल्याण पासवान, जिला सचिव संजय कुमार हिटलर , भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश महतो कर रहे थे।संघ के प्रतिनिधियों ने विधायक राजवंशी महतो को मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने बिना शर्त पूर्व से नियोजित सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी के रूप में समायोजित करने, पुरानी पेंशन योजना से सभी नियोजित शिक्षकों को आच्छादित करने सहित अन्य मांग रखा ।
वही विधायक राजवंशी महतो ने नियोजित शिक्षकों के मांग को जायज ठहराते हुए सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक रूपी आइना होते हैं जिस पर सुसभ्य व सुसंस्कृत समाज के निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी होती है। शिक्षकों को नाराज कर समाज के सर्वांगीण विकास का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं। इसलिए हम आपके मांग के साथ खड़े हैं और आपके मांग को मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के यहां रखेंगे।विधायक आवास पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि सरकार दो दशक से शिक्षण कार्य कर रहे नियोजित शिक्षकों को अपमानित व हतोत्साहित कर रही है। नियमावली के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा लेकर राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाना सरकार का अव्यवहारिक व दमनकारी नीति और शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी भी है।संघ के प्रधानसचिव राम कल्याण पासवान ने कहा कि सरकार बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने के साथ पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को पूरा करें वर्ना ईंट से ईंट बजा देंगे।प्रखंड अध्यक्ष भगवानपुर राम प्रवेश महतो ने कहा कि बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक अपने मांगों के प्रति जागरूक हो चुकें हैं। अगर
महागठबंधन की सरकार नियमावली में संशोधन करते हुए पूर्व से बहाल नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा व पुरानी पेंशन नहीं देती है तो शिक्षक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। विधायक घेराव कार्यक्रम में भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश महतो, बछबाड़ा प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह, मनसूरचक प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन, तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष डा. मोहन कुमार, छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार, मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष चिन्टू कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार साह, पूनम सिन्हा, मीरा कुमारी, अख्तरी खातून अंशूमाला, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, अभिनव कुमार, नंद कुमार, गणेश राम,धीरज कुमार, संजय कुमार हिटलर, सुमन मालाकार, रंजीत कुंवर, सुमंत कुमार, राम पदारथ चौरसिया, मनोरंजन कुमार, अशफाक आलम, भोला दास, चन्द्र कला, पूनम, ललिता, रूबी, शाहीना, शहनाज बेगम ,वीणा कुमारी, भारती सिंह, तरन्नुम सुल्ताना, कंचन कुमारी, सूरज कूमार पासवान, विजय कुमार राय, रंजीत कुमार राय, कृष्ण मोहन भारती, मो नसीम अख्तर, संतोष कुमार शर्मा, अमरेश कुमार, मो इकरामूल,रिंकू कुमारी, कावेरी कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह, अनूपमा, धीरज, सुमन, चंदन, नदीम अख़्तर, दिलीप कुमार राय, सुनीता कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद, सुलेखा कुमारी, अर्चना कुमारी, कामिनी कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, पंकज , जाकिर, राम निवास, श्रवण, अनिल शर्मा, रवि कुमार , नौशाद भोला भुवनेश्वर प्रसाद, जफर आलम , नरेंद्र कूमार शर्मा, राम विलास पंडित, दिनेश ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार, कुमार भावेश, संतोष ठाकुर, इन्द्र मणि कुमार, कुमार गौरव ,संजीव कुमार, विजय पासवान, अरूण महतो सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

