बिरनी/गिरीडीह:गिरीडीह जिले के बिरनी थाने में शान्तिब्यवस्था के साथ प्रतिदिन दर्जनों मामले को सुलझाई जाती है जिससे थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रह सके ।इस कार्य मे अहम भूमिका बिरनी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा का रहा है।बतादे की गिरीडीह जिले का एक मात्र बिरनी थाना है जहाँ प्रतिदिन जमीन मारपीट बटवारा समेत कई तरह के मामले का निबटारा बिना मामला दर्ज के दोनों पछ के लोगो के साथ साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो की उपस्थिति में की जाती है।जिससे लोग न्यायलय के परेसानी से बच सके यहाँ प्रतिदिन कोई न कोई मामले का निबटारा के लिए लोगो का भीड़ लगी रहती है और बिरनी पुलिस के समछ दोनों पछो में सुलहनामा पंच बनकर आये लोग करते है जो कि बिरनी के लोगो के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।पूछे जाने पर बिरनी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया की पुलिस और जनता के बीच भय का माहौल न रहे इसके लिए पुलिश को हर सम्भव जनता की समस्याओं के साथ खड़ी रहनी चाहिए ताकि कोई भी ब्यक्ति बिना भय के साथ अपनी समस्या को पुलिस के पास रख सके और क्षेत्र में हो रहे आपराधिक मामले की जानकारी बिना संकोच के पुलिस को दे सके ।साथ ही श्री मिश्रा ने कहा की बहुत मामले बेबुनियाद भी होते है जो दलाल ओर बिचोलिये अपनी रोटी सेकने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगो को बहला कर थाने में आवेदन दिलाते हैं ऐसे दलाल बिचोलिये को हटाने के लिए बहुत मामले का निबटारा थाने में कर दिया जाता है जिससे लोग न्यायलय के चक्कर से बच सके।
शान्तिव्यवस्था के साथ थाने में प्रतिदिन सुलझाई जाती है कई मामले
previous post