शांति व्यवस्था को लेकर कुंडहित पुलिस इंस्पेक्टर ने किया क्षेत्र भ्रमण
बागडेहरी/जामताड़ा: शनिवार को कुंडहित सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत ने बागडेहरी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। मौके पर श्री भगत ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जाने के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बरकरार रहने के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया गया। कहा की इस दौरान थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में जमीन विवाद का सुपरविजन भी किया गया।बताते चलें इंस्पेक्टर भगत ने बागडेहरी थाना का निरीक्षण भी किया। इंस्पेक्टर भगत ने थाना प्रभारी भास्कर झा को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की चोरी, डकैती, अपराध ना हो इसके लिए अपनी टीम के साथ हमेशा सक्रिय रहे। साथ ही कहा कि आचार संहिता भी लागू है। इसको देखते हुए भी पुलिस प्रशासन को सख्ती से काम करना है।