डीसी की पहल पर वोट करने वालों को व्यापारी देंगें छूट
जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने के लिए शहर में पहली बार 31 दुकानदारों ने वोट देकर आने वाले मतदाताओं को विशेष छूट एवं उपहार देने की घोषणा की है। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में दुकानदारों द्धारा सहयोग किया जा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार की पहल और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार का प्रयास काफी सराहनीय हैं। पप्पू सरदार द्वारा 12 मई रविवार को मतदान करने वालों के बीच साकची स्थित अपने मनोहर चाट दुकान में आईस्क्रीम का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। ये बातें रविवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में डीपीआरओ रोहित कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने आगे कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार के आह्वाहन पर लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी 09 जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी जोर शोर से हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यकमांे के लगातार आयोजन का यह प्रतिफल है कि पूर्वी ंिसहंभूम का सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र हर तरफ 12 मई को मतदान दिवस को लेकर लोगो में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने मीडिया को बताया कि अब तक 31 दुकानदार छूट देने की घोषणा कर चुके हैं। आम जनता इस गलत फहमी में नहीं रहे कि छुट के नाम पर दुकानदार रेट (दाम) बढ़ाकर फिर छूट देंगें। मतदाता ग्राहक बाजार में कहीं भी रेट (दाम) की जानकारी कर लें, उसके बाद ही छूट की घोषणा करने वाले दुकानदार के पास जायें। क्योंकि छूट का मतलब छूट हैं। पप्पू सरदार ने पहले मतदान फिर जलपान, एक भी मतदाता छूटे नहीं का नारा भी दिया। उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति हेल्थ क्लििनिक के डा. एस के तिवारी ने भी दो दिन 12 एवं 13 मई को साकची स्थित अपने क्लििनिक में निःशुल्क इलाज करने की घोषणा की हैं। वोट देकर आने वाले को पहचान के रूप में निशान दिखाना होगा। दुकानदारों द्वारा मतदान करने वाले हर आयु वर्ग के मतदाताओं को ध्यान मंे रखते हुए समानों पर छुट व उपहार देने की घोषणा कर जहां उनलोगो मंे लोकतंत्र के इस महापर्व मंे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की वहीं दूसरी ओेर मतदाताओं मंे उत्साह का संचार किया। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उपायुक्त अमित कुमार ने देश के महा त्योहार में पप्पू सरदार के इस प्रयास के लिए साधुवाद दिया हैं। उन्होंने लोगो से अपील किया कि वे 12 मई रविवार को मतदान के दिन घर से निकल कर देश के महा त्योहार में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करे।