बिरसानगर : कांग्रेस सेवादल जिला कमिटी के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी जी के 75वॉ जयन्ती समारोह के अवसर पर सिदो-कान्हू मैदान बिरसानगर में व्युटी तिवारी मुख्य संगठक सेवादल एवं फुलमनी सोरेन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खॉ एवं विशिष्ट अतिथि रियाजुद्दीन खान प्रदेश कोऑडिनेटर अनुशासन समिति, धर्मेन्द्र प्रसाद वरीय उपाध्यक्ष, पी एन झा, राकेश साहू प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, पवन कुमार बबलू जिला महामंत्री, आमिर सोहेल वरीय उपाध्यक्ष, गोपाल लोहार, सुसारी गुडिया, सिंगो मार्डी, माला लोहार, श्यामल लोहार, विंगुल गुड़िया मुख्य रूप से उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।