*वोट करने की अपील करते टीम विज़न के सदस्यों*

आज टीम विज़न के सदस्यों ने बिस्टुपुर, साकची में बिभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर अपने समर्थन में व्यवसायियों से वोट करने की अपील की! टीम विज़न के उम्मीदवार उपाध्यक्ष (PRW) मुकेश मित्तल ने कहा कि लोगो का अपार समर्थन मिल रहा है और लोग पूछ रहे है आखिर कुर्सी पर काबिज लोग कुर्सी छोड़ना क्यो नही चाहते! चैम्बर में परिवर्तन की लहर चल रही है और हर व्यवसायी , युवाओं को चैम्बर की बागडोर देने के पक्ष में है ताकि ब्यवसायिक हित मे पारदर्शी तरीके से कार्य हो तथा वर्षो से चैम्बर में काबिज तथाकथित लोगो से चैम्बर को मुक्त कराया जा सके! मुकेश मित्तल ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और व्यापारियों को नाहक परेशान करने वालो को मुह तोड़ जबाब देना है! टीम विज़न उपाध्यक्ष (ट्रेड & कॉमर्स) उम्मीदवार लिपू शर्मा ने कहा कि हमारी टीम के सारे सदस्यों की जीत सुनिश्चित है, हम व्यवसायियों के मान-सम्मान की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए चुनाव में कूदे है, निश्चित ही इस बार सत्ता परिवर्तन होगा ! आज के जन सम्पर्क अभियान में लिपू शर्मा, मुकेश मित्तल, श्रवण कुमार काबरा, श्रवण कुमार अग्रवाल (देबुका), सी ए पवन अग्रवाल, विनोद शर्मा, अजय कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आशीष मित्तल, आशुतोष अग्रवाल, बिनोद कुमार अग्रवाल, मोतीलाल शाव, दीपक अग्रवाल, नीलेश राजगढ़िया, ओम प्रकाश अग्रवाल, मुकेश कुमार मित्तल, परमेन्द्र शर्मा, पंकजचवचरिया, रामनाथ गौड़, संजीत जैसवाल, उमेश ख़िरवाल, शुशील मित्तल, शुशील कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार सराय वाला, विमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विकास सिंघानिया, संतोष गुप्ता सहित सैकड़ो चैम्बर सदस्य शामिल थे ।

