वीर बिरसा क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में आज सेवादल पूर्वी सिंहभूम के मुख्य संगठक ब्यूटी तिवारी कांग्रेस विरसानगर अध्यक्ष गोपाल लोहार और महिला संगठक फुल मनी सोरेन के साथ जिला महामंत्री अजीतेष उज्जैन शामिल हुए
टूर्नामेंट में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार देते हुए ब्यूटी तिवारी ने कहा कि बिरसा नगर क्षेत्र के प्रतिभा को निखारने का काम वीर बिरसा क्लब के द्वारा किया जा रहा है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है
क्लब के द्वारा क्षेत्र में खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक वह सामाजिक कार्य किया जाना क्लब के उद्देश्य को दर्शाता है