नाटिंघम: वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल विश्वकप के नये सिक्सर किंग बन गये हैं. 39 साल के गेल ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शुक्रवार को विंडीज़ की पारी के चौथे ओवर में हसन अली की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारकर यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया. गेल ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स का विश्वकप में 37 छक्कों का रिकार्ड तोड़ दिया. गेल इन दो छक्कों के साथ विश्वकप के नये सिक्सर किंग बन गये. इस क्रम में डीविलियर्स के 37 छक्के, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के 31 छक्के, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के 29 छक्के, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स के 28 छक्के और भारत के सचिन तेंदुलकर तथा श्रीलंका के सनत जयसूर्या के 27 छक्के हैं.

