विरसानगर पुलिस को मिली सफलता
नौकरीपेशा परिचितों व भोलेभाले पेशेवरों को लोन दिलाने व दोपहिया फाइनेंस कराने के नाम पर आपराधिक षडयंत्र के तहत जालसाजी व धोखाधड़ी करने के संबंध में बिरसानगर पुलिस ने की त्वरित कारवाई । भुक्तभोगी वादी गोपाल महानन्द के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज बिरसानगर थाना कांड सँ 31/19 दि. 02/05/19 धारा 406/419/420/467/468/471/120(B) भा द वि के प्राथमिक अभियुक्तों सुनील प्रसाद तथा शंकर कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए आदेशानुसार जेल भेज दिया गया
उल्लेखनीय है कि 3 दिन पूर्व ही इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता व अन्य प्राथमिक अभियुक्तों जिसमे बाप्पी घोष तथा रामचंदन दुबे को परसुडीह पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है