विरसानगर थाना प्रभारी भूषण कुमार सिंह की अनोखी पहल पदाधिकारीयों के बीच बांटा शेत्र
आगामी पर्व बकरीद , अंतिम सोमवारी व रक्षाबंधन को लेकर बिरसानगर थाना परिसर में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियो सहित सभी शांति समिति के सम्मानित सदस्यों व क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ शांति समिति की बैठक की गई जिसमें आगामी पर्व त्योहारों को शांति सद्भावना पूर्ण मनाने के अलावे क्षेत्र के कई महत्त्वपूर्ण समस्याओं खासकर बाइकर्स गैंग द्वारा रेस ड्राइविंग की रोकथाम , मॉब लिंचिंग की रोकथाम व जागरूकता , नशेड़ियों व नशा कारोबारियों के विरुद्ध सख्त छापामारी व कार्रवाई , व कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के साथ जमशेदपुर पुलिस के द्वारा बीट पुलिसिंग व सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में जागरूक व सहयोग व समन्वय की बात रखी गयी।
शांति समिति की बैठक में बिरसा नगर थाना प्रभारी के साथ टीम भावना की जमकर हुई तारीफ बैठक में थाना के एसआई धनंजय बैठा के साथ सभी पदाधिकारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष विरसानगर, भाजपा नेता बोल्टू सरकार, सत्य प्रकाश फादर टूली राजू बिजय सिंह प्रमोद तिवारी कामोद मिश्रा सीनू सीनू उपस्थिति थे
विरसानगर थाना प्रभारी भूषण कुमार सिंह की अनोखी पहल पदाधिकारीयों के बीच बांटा शेत्र
previous post