विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई ने निकाला गांव-गांव रैली
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा कुंडहित प्रखंड के सुद्राक्षीपुर,बागडेहरी,मुड़ाबेड़िया,बिक्रमपुर सहित विभिन्न पंचायतों में रैली निकाली गयी।रैली का नेतृत्व जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़ीया ने किया।मौके पर पहाड़ीया ने कहा कि यह चरणबद्ध आंदोलन है।आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकार जामताड़ा जिला को अविलंब सुखाड़ घोषीत करे,फसल बीमा का लाभ अविलंब किसानों को भुगतान करे,कृषि ऋण माफ करे,पीएम आवास में लाभूकों को 3 लाख रूपया दे,सीएम आशीर्वाद योजना में नियमावली बनाकर किसानों को सरकार 5 साल की गारंटी दे,24 घंटा लोगों बिजली सुविधा दे।कहा कि यह आंदोलन अबतक कुंडहित प्रखंड के नगरी,कुंडहित सदर,बनकाठी,गड़जोड़ी,अमलादही में किया जा चूका है।मौके पर गौर रवानी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।