विभिन्न दलों के युवा कार्यकर्ताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन,भ्रष्टाचार मुक्त अच्छी व्यवस्था के लिये लड़ने की ली शपथ
आज दिनांक 31/03/2019 को विभिन्न दलों के युवाओं ने जेवीएम के यशराज गुप्ता, युवा कांग्रेस से मुकेश कुमार तथा डब्बु कुमार के नेतृत्व में कई युवाओं आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यलय हरमू में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री आबिद अली, प्रदेश सचिव राजन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पांडे ने सभी को टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। युवाओं ने पुरी ईमानदारी व पार्टी के संविधान के दायरे में रह कर पार्टी के विचारधारा, नीतियों व कार्यक्रमों को जनता तक ले जाने एवं भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ने की शपथ ली। युवाओं ने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी कि नीतियों व दिल्ली में पार्टी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी तथा अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने एवं जनहित के मुद्दों पर लड़ने का फैसला किया।
मौके पर पार्टी के प्रवक्ता श्री आबिद अली ने सभी को संबोधित करते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों कि चर्चा कि तथा युवाओं से झुठ, लुट और भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के ईमानदारी से एक बेहतर व्यवस्था के लिए लड़ने की अपील की।
प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह ने कहा कि आज राजनीति में युवाओं की सबसे अधिक आवश्यकता है। आज युवाओं को हिन्दु-मुस्लिम, फर्जी राष्ट्रवाद, पाकिस्तान जैसे अप्रसांगिक मुद्दों से भटकाया जा रहा है। भाजपा के द्वारा देश में युवाओं के अंदर जात-धर्म के नाम पर नफरत भरा जा रहा है। जब युवा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ की बात करता है और सवाल खड़े करता है तो उन्हें देशद्रोही कहा जा रहा है तथा उन्हें परेशान किया जा रहा है। युवाओं को मिलकर ऐसी ताकतों से लड़ने की आवश्यकता है ।
मौके पर यशराज गुप्ता, करण राम, सुरज कुमार, रंजीत कुमार, राजीव सिंह, सन्नी कुमार, आलोक कुमार, अखिलेश कुमार, राजन कुमार, सुमित कुमार , डब्बु कुमार,धीरज कुमार यादव,राहुल कुमार, जीशु राज, आनंद कुमार, मुकेश कुमार, पवन गुप्ता, संदीप गुप्ता, रिशु राज सिंह,कन्हैया कुमार, मोनी कुमार सहित कई युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्री अरूण पाठक तथा जिला प्रभारी अंजन वर्मा उपस्थित रहे।