खराब पड़े हैंडवॉश यूनिट को दिखाते स्कूली बच्चें।

निजाम खान

कुंडहित/जामताड़ा: सरकार ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनायें मुहैया की है।इसके लिये सरकार ने अरबों रूपये खर्च कर दिये।इसी के तहत सरकार ने स्कूलों में 14 वें वित्त आयोग से लगभग 39 हजार 328 रूपये की लागत से हैंडवाश यूनिट का निर्माण की है।ताकी स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन के पूर्व व पश्चात् हाथ धो सके।पर जमीनी स्तर पर देखा जाये तो मामला कुछ और ही है।बता दे राष्ट्र संवाद ने कई विद्यालयों में पहूंचकर हैंडवाश यूनिट का निरीक्षण किया तो पता चला किसी भी विद्यालय का हैंडवाश प्रयोग नही किया जाता है।निरीक्षण के क्रम में सभी स्कूलों का हैंडवाश यूनिट खराब मिला।गौरतलब है कि हैंडवाश यूनिट को ठीक कराने में न ही स्कूल प्रबंधन इस ओर रूची ले रहे है और न ही प्रशासन।गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को हाथ धूलाई का कार्यक्रम किया जाता है।विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुंडहित प्रखंड में वर्ष 2017-18 में 14 वें वित्त आयोग से लगभग 125 हैंडवाश यूनिट का निर्माण किया गया है।विद्यालयों में हैंडवाश यूनिट को खराब पड़े अवस्था में देखने से योजना में सिर्फ खानापूर्ती हुई है,कहने से इंकार नही किया जा सकता है।

राष्ट्र संवाद ने इन स्कूलों में यूनिट का किया निरीक्षण:मवि बिक्रमपुर,प्रावि थालपोता,उप्रावि दलचक,उमवि सटकी,प्रावि काठीजोड़ीया,उउवि आकना,उवि अंबा,प्रावि पांचकुड़ी के हैंडवाश यूनिट का निरीक्षण किया तो उवि अंबा छोड़कर सभी विद्यालयों के यूनिट नल नही रहने से यूनिट बेकार पड़ा हुआ है।
मवि बिक्रमपुर में मुखिया पर नल नही लगाने का लगा आरोप :मवि बिक्रमपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापिका रागिनी कुमारी व अध्यक्ष मईनुद्दीन खान ने कहा कि पंचायत के मुखिया सोनामोनी हांसदा को अनेक बार यूनिट में नल लगाने के लिये कहा गया।जिसमें सिर्फ आजतक अश्वासन ही मिला है।कहा कि यूनिट में शुरू से ही नल नही लगाया गया है।इसलिए यूनिट का आजतक बच्चे इस्तेमाल नही कर पाये है।
उवि अंबा में सापीसेंट बिजली नही मिलने से यूनिट बंद: उवि अंबा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवनी रंजन चौधरी ने कहा कि बिजली सापीसेंट नही मिलने के कारण हैंडवाश यूनिट बंद पड़ा है।
यूनिट का खराब होने का मुख्य कारण चहारदिवारी का नही होना:लोगों ने बताया कि हैंडवाश यूनिट धारातल में नाकाम साबीत हुई।सिर्फ खानापूर्ती हुई है।सरकार के उद्देश्य को पूरा नही किया गाया।कहा कि इसका एक मुख्य कारण है विद्यालय का चहारदिवारी का नही होना।कहा कि उउवि आकना,उमवि सटकी,प्रावि थालपोता,प्रावि पांचकुड़ी,प्रावि काठीजोड़ीया विद्यालय में चहारदिवारी नही रहने के कारण असामाजीक तत्व नल को तोड़ देते है।कहा कि यूनिट निर्माण के पश्चात् मात्र एक महीना भी ठीक से बच्चे इस्तेमाल नही कर पाये है।
क्या कहते है जिप सदस्य:14 वें वित्त आयोग से जो हैंडवाश यूनिट का निर्माण हुआ है।इसमें गुणवत्ताविहीन सामग्री नही लगाया गया है।जिस कारण आज यूनिट सब खराब पड़ा हुआ है।विद्यालय की चहारदिवारी नही होने से भी असामाजिक तत्व द्वारा यूनिट के नल को तोड़ा गया है।और तो और प्रावि शिवराम के हैंडवाश यूनिट को चालू किये बिना फाईनल कर दिया गया।योजना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती की गयी है।प्रशासन भी मौन है।प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।पीएम मोदी का सपना को चकनाचूर किया जा रहा है।भारत स्वच्छ बने यह पीएम का सपना है।
भजहरि मंडल,जिप सदस्य,कुंडहित।
यूनिट में बर्ती गयी है अनियमित्ता:प्रावि थालपोता में हवा देने से पानी का टंकी स्कूल के छद से गिर गया है।इससे लोगों ने कार्य में अनियमित्ता का आरोप लगाया है।साथ ही मुखिया व ठेकेदार की मिलीभगत का आरोप लगाया है।
क्या कहते है मुखिया : मवि बिक्रमपुर के हैंडवाश यूनिट में जल्द ही नल लगा दिया जायेगा।प्रावि थालपोता के टंकी की भी जल्द मरम्मति कर दी जायेगी।
सोनामोनी हांसदा,मखिया,बिक्रमपुर पंचायत।
क्या कहते है विजली विभाग के अधिकारी:उवि अंबा का हैंडवाश यूनिट अगर बिजली सपीसेंट नही मिलने के कारण बंद पड़ा है तो जल्द ही मिस्त्री भेजकर मरम्मति कर दी जायेगी।
राकेश कुमार,जेई,कुंडहित।
