शिलान्यास कार्यक्रम
निजाम खान
जामताड़ा: आज फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर ब्लॉक के पीछे 33/11 kv का विधुत शक्ति उपकेंद्र/ पावर हाउस का शिलान्यास कार्यक्रम नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से सुसंम्पन किया गया ।मौके पर कहा गया कि इस पावर हाउस को चितरा ग्रिड से जोड़ा जाएगा , और लगभग 6 माह में कार्य को पूरा करने का लक्षय रखा गया है, ताकि जल्द ही निर्बाध गति से इस क्षेत्र के लाभुकों को विद्युत आपूर्ति हो सके ।विधायक ने कहा कि पूर्व कार्यकाल में ही फतेहपुर के लिये पावर हाउस निर्माण हेतु स्वीकृति दिलायी थी परंतु जमीन उपलब्ध नही होने के कारण पूर्व स्वीकृत पावर हाउस धेनुकडीह में बनवाया गया ।बता दे इस वार विधायक का प्रयास इस क्षेत्र के लोगों के लिये काफी बड़ी उपलब्धि रही है।इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर पंकज कुमार रवि ,विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता , फतेहपुर एवं कुंडहित के कनीय अभियंता राकेश कुमार , थाना प्रभारी मुकेश, पूर्व फतेहपुर प्रखंड प्रमुख अरबिंद मुर्मु, तथा काफी संख्या में गण्यमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित हुए ।