संजय कुमार मंडल
गुरुवार को जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान ने अपने आवास पर गरीब महिलाओं को साड़ी एवं धान की बीज और उनके साथ पेंशन फॉर्म वृद्ध ,आश्रम पीएम आवास का भी फॉर्म दिया जिससे गरीब महिलाएं काफी उत्साहित होते हुए डॉक्टर इरफान अंसारी जिंदाबाद ,डॉक्टर इरफान बाबू जिंदाबाद ,जामताड़ा का विधायक जिंदाबाद ,गरीबों का मसीहा जिंदाबाद का नारा लगाकर महिलाओं ने खुशी जताई।