*आज माननीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी झरनापाड़ा जामताड़ा में अपने विधायक निधि के कार्य का विधिवत शिलान्यास दिव्यांग श्री देवीसन टुडू के नेक हाथों से फीता काटकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक जी का मांदर और नगाड़ों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि जिस प्रकार झरनापाड़ा के लोगों ने मेरा स्वागत किया है इसके लिये मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं।*
इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दे पर पहले कथनी और करनी में आसमान जमीन का फर्क है। यह सरकार आदिवासी दलित अल्पसंख्यक विरोधी तो है ही साथ ही साथ दिव्यांग विरोधी भी है । यदि भाजपा दुबारा सत्ता में आई तो हम झारखंडियों को यह लोग अपने मूल अधिकार से वंचित कर देगी। सीएनटी और एसपीटी एक्ट में सबसे बड़ा संशोधन कर आप की जमीन को लूटा जाएगा। यह चकमा देकर झूठ बोलकर लालच देकर दुबारा सत्ता में आना चाहती है। इसलिए हम सबको एक होकर माहौल देखकर उचित निर्णय लेने की आवश्यकता है। मैंने बड़ी करीब से सरकार को देखा है कि किस तरह से यह लोग आदिवासियों का हक छीन कर बाहर भेजते हैं। इससे हम सबको बचना होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में आपको एक होकर भारतीय जनता पार्टी को इस राज्य से खदेड़ना होगा होगा । इस अवसर पर सभी आदिवासी भाइयों ने कसम खाया कि हम लोग बीजेपी को इस राज से भगाएंगे ओर अपना इरफान अंसारी को दुबारा वापस लाएंगे ।
मोके पर बलदेब हांसदा,नरिमल सोरेन,सुनीति बेसरा,नुनु हांसदा,रूपी हांसदा,परमोल मण्ड़ल,निशापति हांसदा आदि मैजूद थे