विधायक कुणाल षडंगी के पहल पर TMH में 75000 रु का बिल हुआ माफ
जमशेदपुर के मानगो निवासी श्रीमती मिरा जी गंभीर रूप से बीमार होने के कारण पिछले 15 दिन से टाटा मेन हाँस्पिटल (TMH) में इलाजरत थे। उनका कुल बिल 120000 ( एक लाख बीस हजार) रुपये हो गये थे। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं होने के कारण बिल भुगतान करने में असमर्थ थे। पिछले 3 दिनों से इस बिल को चुकाने में परेशान थे, तब उन लोगों ने झामुमो के युवा नेता राजा सिंह से संम्पर्क किया। राजा सिंह ने तुरन्त युवा विधायक सह आदरनीय बड़े भाई कुणाल षडंगी जी को फोन पर यह बात बताया । वहीं विधायक कुणाल ने तुरंत पहल करते हुए TMH के प्रबंधक से बात कर 75000 हजार रुपये बिल माफ करवा कर उस परिवार की मदद कि ।
परिवारवालों ने विधायक कुणाल षडंगी का आभार जताया।
_युवा नेता राजा सिंह ने कहा कि मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ आप हमेशा आगे बड़ते रहे राजनीति में आपका हमेशा बिजय हो।।_