*कुणाल ने किया डीप बोरिंग सह ओवरहेड टैंक का शिलान्यास*
बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कल गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड के बालिजुड़ी पंचायत अंतर्गत पांण्ड्रापाथर और आंगारपाड़ा पंचायत के पाहाड़पुर के जाहेर टोला में डीप बोरिंग सह टंकी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दुर्गम क्षेत्र में पानी की काफी समस्या है, और पेयजल लाने के लिए ग्रामीणों को 4-5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
इस अवसर पर कुणाल ने कहा – “जल ही जीवन है, और जब मुझे इस क्षेत्र में पानी की किल्लत के बारे में पता चला, तो मैंने स्थानीय अधिकारियों यथाशीघ्र इस पर काम शुरू करने को कहा, ताकि उन ग्रामीणों की मुसीबतें कम हो सकें।”
इस अवसर पर गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड के जिला परिषद् सदस्या सुश्री बेलबुती मुर्मू , बहरागोड़ा के झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष असित मिश्रा, मेघाराय हेम्ब्रम, बिनोद बागाल, वरिष्ठ नेता श्यामपदो टुडू, बाप्कु माहतो, रंजीत सिठ, भगवान कालिंदी, साकिला हेम्ब्रम, एकादसी घोष, बाबु पातर, बुकाई सोरेन, चामो हेम्ब्रम समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।