*यूँ तो लोग अमीरों के घर जा कर खुशियां मनाना पसंद करते है। लेकिन ठीक उसके विपरीत हमारे जामताड़ा विधयाक डॉ इरफान अंसारी जी हर गरीबो के सुख दुख मे शामिल होते है।आज लीलदाह ,लादना पहुँच अपनी बेटी साबिता टुडू के जन्मदिन में भाग लिया और ढेर सारी आशिर्बाद दिया। मौके पर विधायक जी के साथ जिला परिषद की अध्यक्षा दीपिका बेसरा ने कहा कि विधायक जी हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत है। हम आदिवासियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाते हैं।हमारे हर सुख दुख में साथ निभाते हैं। विधायक जी द्वारा रोजगार के नए-नए अवसर भी हम लोगों को मिलता है।गरीब महिलाओं को काम देकर उन्हें अपने पैरों में खड़ा करते हैं । झारखंड में किसी भी नेता को विकास सीखना हो या देखना हो है तो डॉक्टर इरफान अंसारी से सीखे। पूरे विधानसभा में युद्ध स्तर पर विकास कैसे होता है यह भी देखें। इनकी कार्यशैली इन्हें और लोगों से अलग बनाती है*
राजू दत्ता