जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजय खॉ के नेतृत्व में पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ता, टाईपराईटर, मोहरी, वेंडर, चाय दुकान, नास्ता दुकान चला कर सरकारी कार्यों में सहयोग प्रदान करने वालों को विगत दिनों विस्थापित कर दिया गया, इन्हीं कार्यों से ये सभी जिवकोपर्जन कर परिवार का पालन पोषण तथा बच्चों को शिक्षा दिला रहे है। अब एकाएक सभी वेंडरों तथा यहाँ से जुड़े लोग के समक्ष भुखमरी का समस्या आ गई है। जिन्हें उपायुक्त महोदय रविशंकर शुक्ला को उचित समाधान निकालने का आग्रह किया गया।
इस विषय पर उपायुक्त महोदय ने कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्दी समाधान निकाला जाएगा। सभी प्रभावित लोग कुछ दिन और धर्य बना कर रहे।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष बिजय खॉ, जगदीश नारायण चौबे, रामाश्रय प्रसाद पूर्व प्रदेश महामंत्री, रियाजुद्दीन खान, संजय सिंह आजाद, मो बाबू खान, वृन्दा प्रसाद, व्युटी तिवारी, कामरेड मोहन लाल दास, संजय प्रसाद अधिवक्ता, पापडी नन्दी, मनोज कुमार, किशोर वर्मा , उपेन्द्र नाथ वर्मा, पी के महंती, संध्या दास, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।