विकाश की गति में सहभागिता निभाने के लिए आजसू सदैव ततपर है :-सहिस
आज दिनांक 29 सितम्बर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे आजसू पार्टी द्वारा मंत्री आवासीय कार्यालय पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झामुमो के नगरअल्पसख्यक उपाध्यक्ष तनवीर आलम और विधावती चन्द्रा अपने समर्थकों संग पार्टी में शामिल हुये, उक्त समारोह में बतौर अतिथि झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि आपके सहभागिता से ही आजसू निरन्तर मजबूत हुआ है और राज्य में विकाश दिखने लगा है और इस राज्य को बेहतर दिशा और राज्य के सामुचित विकाश के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है और इस राज्य को बेहतर विकल्प के रूप में आजसू को चुनना है और पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे और पार्टी के मूल मंत्र समाजिक न्याय और विकास को आत्मसात करे और राज्य के नई व्यवस्था में आप सभी महिलाओ का योगदान अहम है और आजसू पार्टी राज्य में महिलाओ के सम्मान के लिए सदैव संकल्पित है पुनः पार्टी को मजबूत करने का संकल्प आप सभी ले और निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
पार्टी में विधिवत रूप से शामिल हुए तनवीर आलम ,विद्यावती चन्द्रा,असिम कुमार चक्रवर्ती,रीना राय,लक्ष्मी देवी ,निर्मला पांडेय,शांति कुमारी,कल्पना,इफ्तेखार खान,शमसुन रहमान,मो साजिद अख्तर,रिजवान आलम समेत दर्जनों लोग शामिल हुए
समारोह में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ,संजय मालाकार, अप्पू तिवारी,चन्द्रेश्वर पाण्डेय, शकील अहमद सिद्दकी समेत अन्य मौजूद थे