श्रीनगर. भारतीय वायुसेना का एक मिग लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित गारेंद गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान यहां एक खेत में जाकर गिरा और इसमें आग लग गई. हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था तभी प्लेन क्रैश हो गया. दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है. इस हादसे में पायलट और सह पायलट की मौत की खबर है. इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान अचानक ही नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद विमान क्रैश हो गया और एक जोरदार आवाज आई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. ध्यान रहे कि यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं, हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे. वहीं राजस्थान के पोखरण में भी मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहे थे.
वायुसेना का लड़ाकू विमान बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट शहीद
previous post