साउथैंप्टन: टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का धमाकेदार आगाज शानदार जीत के साथ किया है. विराट की सेना ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से धूल चटा दी है. इस जीत में पहले तो युजवेंद्र चहल चमके जिन्होंने मैच में चार विकेट लिए. उसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 23वां शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिला दी. इसके पहले अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर चल रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 3 विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर हैं. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन के रूप में उसका पहला विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर गिर गया था. धवन के बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. फेहलुकवायो ने दोनों की साझेदारी तोड़ी. धवन 8 रन ही बना पाए. कगिसो रबाडा की गेंद को कट करने की कोशिश में वे विकेट के पीछे क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच आउट हुए. वे जब आउट हुए तब भारत के 5.1 ओवर में 13 रन थे. विराट ने 34 गेंद पर 18 रन बनाए. विराट ने फेहलुकवायो की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन डीकॉक ने डाइव लगाते हुए उनका कैच पकड़ लिया. विराट के आउट होने के समय टीम इंडिया के 15.3 ओवर में 54 रन थे.
वर्ल्ड कप: रोहित शर्मा का शतक, भारत ने अफ्रीका को 6 विकेट से हराया
previous post