वनवासी कल्याण केन्द्र का दो दिवसीय प्रांत सम्मेलन संपन्न
वनवासी कल्याण केन्द्र झारखंड इकाई का दो दिवसीय सम्मेलन लौह नगरी जमशेदपुर के अग्रेशन भवन साकची में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय गिरीश कुबेर अखिल भारतीय जनजाति हितरक्षा अमुख श्री बृज लाल अग्रवाल अध्यक्ष विमाग सुमिति श्री स्टेफन हमेब्रोम अध्यक्ष गिरी बनवासी विकास समिति , प्रोफेसर सुखी उरांव उपाध्यक्ष वनवासी कल्याण केन्द्र झारखंड एवं श्री रूभी कच्छप , महामंत्री वनवासी कार्यालय केंद्र झारखंड एवंं श्री निरंजन गौतम महानगर समिति जमशेदपुर में भगवान राम भारत माता एवं पूर्व बालासाहब देश पांडे जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय गिरीश कुबेर जी ने कहां की पूज्य बालासाहेब देशपांडे ने 1952 में काफी विषन परिस्थितियों के बीच जमशेदपुर में कल्याण आश्रम की स्थापना की उस समय यहां पर जनजाति समाज अपनी अस्मिता की रक्षा और उसको बचाने के लिए जुज रहा था । पूज्य बालासाहेब जी ने अस्मिता की रक्षा हेतु जगह-जगह बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कराई ।
नियोगी कमीशन के माध्यम से चर्च की धर्मांतरण काली करतूतों को उजागर कराई । जनजाति समाज का अस्तित्व जल जंगल और जमीन के अस्तित्व पर टिका हुआ है। इसी को ध्यान में रखकर कल्याण आश्रम जनजाति समाज के बीच कार्य कर रहा है । कल्याण आश्रम के कार्य का उद्देश्य जनजाति समाज की धर्म संस्कृति परंपराओं की रक्षा करते हुए उनका विकास करना है ।