वज्रपात से गाय की मौत
बागडेहरी/जामताड़ा। मंगलवार को बागडेहरी थाना क्षेत्र के चुहादाहा के सेख वकील की एक दूधारू गाय वज्रपात से मर गयी।जानकारी के अनुसार गाय पूराना कब्रस्तान की ओर चर रही थी।घटना लगभग शाम 4 बजे की बतायी जा रही है।चुहादाहा के उपमुखिया सेख जहीर ने कहा कि सेख वकील गरीब किसान है।मजदूरी कर जीवनयापन करता है।सेख वकील ने कुंडहित बीडीओ से मुआवजा की मांग की है।