लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने की कवायदों में लगी हुई हैं। हर पार्टी अपने-अपने तरीके से लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। बैनर, पोस्टर, रैली और भाषणों से राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपने खाते में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने में लगी हुई हैं। इसमें सबसे अहम रोल सोशल मीडिया ने निभाया है। इस बात की बानगी इससे ही लगाई जा सकती है कि राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के ट्विटर लेकर फेसबुक अकाउंट भी लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए लुभा रहे हैं। ऐसा ही कुछ काम चंद घंटों पहले बीजेपी ने भी किया है। बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट @BJP4India से एक वीडियो शेयर किया है।