नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में इस बार भी कई अभिनेता-अभिनेत्री चुनाव मैदान में हैं. राजनीति में अभिनेता- अभिनेत्रियों की एंट्री काफी हद तक हिट रही है. इस बार भी बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना होगा कि फिल्मी करियर के बाद क्या राजनीतिक में करियर हिट हो पाता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी 435 सीटों पर चुनाव लड़ा है और जबकि बाकी सीटों पर उसके सहयोगी पार्टियों ने चुनाव लड़ा है. वहीं, इस बार कांग्रेस कुल 420 सीटों पर चुनावी मैदान में है. कांग्रेस की यह संख्या पिछले चुनाव से कम है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए.
उर्मिला मातोंडकर: उर्मिता मातोंडकर 97213 वोटों से पीछे चल रही हैं.
फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब सियासी पिच पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उर्मिला मातोंडकर नॉर्थ मुंबई की सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ा है. इनके खिलाफ बीजेपी ने मुंबई उत्तर सीट से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को उतारा है.
हेमा मालिनी: हेमा मालिनी 66303 वोटों से आगे चल रही हैं.
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. मथुरा लोकसभा सीट का चुनाव इस बार दिलचस्प हो गया है. उनके खिलाफ गठबंधन ने रालोद प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र सिंह को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने महेश पाठक पर अपना दांव खेला है.
सनी देओल: सनी देओल 47783 वोटों से आगे चल रहे हैं.
फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके सनी देओल अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सनी देओल को उतारा है. सनी के खिलाफ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना बीजेपी की टिकट पर चार बार सांसद रह चुके हैं.
मनोज तिवारी: मनोज तिवारी 107859 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी एक बार फिर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली यानी उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव अखाड़े में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिलीप पांडे को टिकट दिया है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ: निरहुआ 45023 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को उस सीट से उतारा है, जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दिनेश लाल यादव और अखिलेश यादव के बीच सीधा मुकाबला है.
रवि किशन: रवि किशन गोरखपुर सीट से 106456 वोटों से आगे हैं.
भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं. गोरखपुर सीट के नतीजे इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि इस सीट से योगी की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. इस बार गोरखपुर से रवि किशन के सामने कांग्रेस की ओर से मधुसूदन त्रिपाठी और महागठबंधन की ओर से रामभुआल निषाद चुनावी मैदान में हैं.
हंस राज हंस: हंस राज सिंह 118727 वोटों से आगे चल रहे हैं.
दिल्ली की उत्तरी-पश्चिमी सीट से बीजेपी ने जाने-माने सूफी गायक हंसराज हंस मैदान में उतारा है. हंसराज हंस का मुकाबला आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया से हो रहा है. वह बीजेपी की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में हैं और इससे पहले हंस राज हंस ने 2009 में शिरोमणि अकाली दल से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.
स्मृति इरानी: स्मृति इरानी 5429 वोटो से आगे चल रही हैं.
स्मृति ईरानी 2014 की तरह ही इस बार भी यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. स्मृति ईरानी टीवी धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ कि लोकप्रिय किरदार निभा चुकी हैं. पिछली बार अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को चुनाव में हराया था.
बाबुल सुप्रियो: बाबुल सुप्रियो 63429 वोटों से आगे हैं.
मशहूर सिंगर और केंद्रीय मंत्री सिंगर और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एक बार फिर से आसनसोल से चुनावी मैदान में हैं. आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है. ममता बनर्जी की टीएमसी ने इस सीट से फिल्म अभिनेत्री मुनमुन सेन को बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.