मो काजीरुल शेख
पाकुड़:आज ग्राम पंचायत झिकरहट्टी पश्चिम में मुखिया नाजेमा विवि के अध्यक्षता में लाभुक आलजाएड शेख के जमीन पर डोभा निर्माण का कार्य हेतु श्रम दान किया गया। जिसमें उक्त गांव के मजदूरों को काम करने का अवसर प्राप्त हुआ।कार्य का शुभारंभ उक्त मुखिया के पति फिरोज अली के द्वारा किया गया। जिसमें रोजगार सेवक अब्दुर रज्जाक, बी आर पी मो बदरुल होसैन,शिक्षक सऊद शेख तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत के मन्य गण्य व्यक्तियो ने भाग लिया।