*लाधना से तलबेड़िया मुख्य सड़क का विधायक ने दिया सौगात*
*वादा पूरा किया…अब जल्द लोग सीधा जामताड़ा मुख्यालय से जुड़ पाएंगे*
*आज माननीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी चलना पहुंचकर लंबे अरसे से चले आ रहे ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए राज्य संपोषित योजना अंतर्गत लाधना से दलबेड़िया 5 किलोमीटर पथ का मरम्मती कार्य का शिलान्यास हजारों की संख्या में पहुंचे आसपास के ग्रामीणों के बीच फीता काटकर किया। मौके पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था और सभी विधायक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। साथ ही उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था की यह जर्जर सड़क का कभी भविष्य में मरस्मती हो पाएगा। आए दिन इस सड़क में दुर्घटनाएं होती थी और खासकर छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। व्यवसाई वर्ग खराब सड़क होने के कारण व्यवसाय करने बाहर नहीं निकल पाते थे। आज विधायक जी के अथक प्रयास के कारण इस सड़क का निर्माण जल्द हो पाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा*
*मौके पर विधायक जी ने कहा कि पूर्व में जब मैं यहां आया था तो मैंने आप सभी लोगों से वादा किया था की सड़क की मरम्मती जल्द करा दूंगा और आज अपने वादे अनुसार इसका शिलान्यास कर रहा हूं।आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप लोगों के चेहरे पर इतनी खुशी देख कर। मैंने अपने पूरे कार्यकाल में जामताड़ा विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा दिया है और आज आप जहां से भी गुजरेंगे वहां अच्छे सड़क देखने को मिलेंगे।मैं लगातार विकास के लिए लड़ाई लड़ता हूं और जामताड़ा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। आज पूरे राज्य में जामताड़ा विधानसभा गिनती अव्वल दर्जे में होती है। यहां के लोगों को यह सड़क देकर मुझे काफी खुशी मिल रही है क्योंकि यह लोग हमेशा मुझे समय-समय पर इस सड़क को लेकर याद दिलाते थे। अब इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगा और आवागमन सुचारू ढंग से हो पाएगा।साथ ही लाधना सीधा जामताड़ा मुख्यालय से जुड़ जाएगा और रोजगार के नए-नए और अवसर मिलेंगे।*
*आगे विधायक जी ने कहा की यहां के आसपास गांव आदिवासी बाहुल्य ग्राम होने के कारण यहां का सड़क पूर्व के नेता की अनदेखी के कारण नहीं हो पाया। सरकार चाहती ही नहीं कि आदिवासियों का विकास हो और इसलिए आज तक यह लोग इतनी बदहाली में जिंदगी काट रहे थे।परंतु मैं कहना चाहता हूं कि इरफान अंसारी आदिवासी सहित सभी वर्गों के साथ एक पैर पर खड़ा है और विकास में कोई बाधा पहुंचाएगा उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करूंगा।*
मौके पर मुखिया बलदेव मुर्मू मांझी हराम जागेश्वर मुर्मू बसंती मरांडी आमोद पाल विजय मरांडी बलदेव मराण्डी जयकिशन हेंब्रम राजेश मुर्मू अरविंद मुर्मू बाबूसर मुर्मू मंगल हांसदा महादेव बास्की लखन मुर्मू वकील मुर्मू लखीराम पाल परिमल मंडल आरसी नंदू मंडल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।