श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार को हुई ताजा बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया. यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि तड़के सोनमर्ग से द्रास के बीच जोजिला, जीरो प्वाइंट और मिनीमार्ग में हुई ताजा बर्फबारी के कारण लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली सड़क को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है.बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि मौसम में कुछ सुधार हुआ है और बर्फ धीरे-धीरे पिघलना शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्थानों पर तैनात यातायात पुलिस के अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद ही इसे वाहनों के लिए खोला जायेगा. सर्दियों में बर्फ जमा होने के कारण करीब पांच महीने तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा. इसके बाद इसे एक ओर से वाहनों के लिए खोला गया, लेकिन अब दोनों ओर से खोल दिया जायेगा.
लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाला राजमार्ग बंद
previous post