राष्ट्र संवाद के झारखंड-बिहार प्रभारी ने स्पीकर से किया शिष्टाचार मुलाक़ात
झारखंड: रविवार को नाला विधानसभा स्थित बरूवा में झामुमो के वरिष्ठ व आदर्श नेता सह झारखंड सरकार के विधानसभाध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो के आवास पर राष्ट्री हिंदी मासिक पत्रिका ‘राष्ट्र संवाद’ के झारखंड-बिहार प्रभारी निजाम खान ने शिष्टाचार मुलाक़ात किया।फरवरी महीना में जमशेदपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्र संवाद के स्थापना दिवस के विषय में विशेष विचार-विमर्श किया गया।बता दे स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि व संरक्षक के रूप में विधानसभाध्यक्ष श्री महतो ने शामिल होने की सहमति दी है।मौके पर काफी संख्या में श्री महतो के आवास पर मिलने के लिए लोग थे।