राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में समय बीतने के साथ ही नतीजों को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। दोपहर में एनडीए की बढ़त को शाम होने तक महागठबंधन ने बराबरी पर लाकर रोमांच बढ़ा दिया। रात 9 बजे तक चुनाव आयोग की तरफ से 95 सीटों पर ही विजेता घोषित किए जा सके थे। इस समय तक बीजेपी के खाते में 72 और आरजेडी 76 सीटें जीतती दिख रही थी। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
RJD की ओर से ट्वीट कर 119 सीटों की सूची सार्वजनिक की गई, जिसको लेकर दावा किया गया कि ये उन 119 सीटों की सूची है जहां गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं। पार्टी के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे हैं, कह रहे हैं कि आप हार गए हैं। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी।’
आगे कहा गया कि 119 सीटें जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धांधली करवा रहे हैं। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के बाद अब अधिकारी अचानक कह रहे हैं कि आप हार गए हैं।
बेगूसराय की तस्वीर साफ
बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी कुंदन सिह चुनाव जीते,कांग्रेस की प्रत्याशी अमिता भूषण हारी
मटिहानी से राजकुमार लोजपा के प्रत्याशी चुनाव जीते,बोगो सिह जदयू हारे
तेधड़ा से रामरतन सिह सीपीआई के चुनाव जीते,लोजपा प्रत्याशी ललन कुंवर हारे
बछवाड़ा से सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय चुनान जीते,भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मेहता हारे
साहेवपुर कमाल से राजद के ललन कुमार यादव चुनाव जीते
बखड़ी से सीपीआई के सूर्यकांत पासवान चुनान जीते
चेरिया वरियारपुर से राजद के राजवंशी महतो चुनान जीते, जदयू की कुमारी मंजू वर्मा चुनाव हारी