नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लाम्बा ने एक बार फिर बगावती शुर दिखाते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी से नाराज विधायक अलका लांबा ने केजरीवाल को रावण से भी ज्यादा घमंडी बताते हुए आप के भविष्य को खतरे में बताया है.अलका लांबा ने कहा कि उन्हें यह सुनकर निराशा हो रही है कि मुख्यमंत्री इतनी बड़ी हार के बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर बुलाकर एकजुट होकर अगली लड़ाई के लिए तैयार करने के बजाए पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी ही पार्टी के विधायकों के खिलाफ एक तरफ होने का विकल्प रख रहे हैं. मालूम हो कि अलका लाम्बा पिछले कई महीनों से केजरीवाल पर एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप लगा रही हैं…केजरीवाल भी अब अलका को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं..उन्हें किसी मीटिंग में भी नहीं बुला रहे हैं.