रामनवमी पर्व को लेकर नाला थाना में हुई शांति समिति की बैठक |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— रामनवमी पर्व को लेकर नाला थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में हुई | बैठक में रामनवमी पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर सबों ने अपना – अपना विचार व्यक्त किया |इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों व अखाड़ों में विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की बात कही गई | कास्ता हनुमान मंदिर पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि 14 अप्रेल रविवार को कास्ता मंदिर गाँव में पूजा को लेकर हर वर्ष की भाँती कलश यात्रा आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित की जाएगी |इस अवसर पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनाती की जाने पर सहमती बनी | इस बैठक में क्षेत्र में पेयजल की समस्याएँ भी उठी ,बीडीओ ने संबंधीत विभाग से सम्पर्क कर जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की बात कही | वहीं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यस्त चौक – चौराहों पर स्पीड ब्रेकर व डायभर्सन देने की भी बात समिति में लोगों ने उठाई | कई जगह लकड़ी के पोल से बिजली सप्लाई की शिकायत लोगों ने की |मौके पर मौजुद जेई विशाल ने कहा कि विभाग को रिक्युजेशन भेजा गया है | आज के इस बैठक में प्रखंड प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम ,पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,पुअ०नि०अरविंद कुमार सिंह ,बिजली विभाग के क०अ० विशाल कुमार ,तापस भट्टाचार्य ,बिमक कांत घोष,पंकज झा ,गणेश चन्द्र मित्रा ,चन्द्र मोहन घोष,आशिष तिवारी,गुणधर मंडल,सलीम जहाँगीर,राश मंडल,महेश कपूर ,निमाई घोष ,गौरी सिंह ,बोमनाथ मंडल,जनार्दन भंडारी ,विश्वजीत घोष,तीर्थमय मंडल,आशिष बनर्जी ,गौरी सिंह ,सुनील राय आदि गणमान्य लोग मौजुद थे |