रामटहल चौधरी ने भाजपा से दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, 16 को करेंगे नामांकन
रामटहल चौधरी ने कहा अंगद के पैर की तरह है फैसला, पीछे हटने का सवाल ही नहीं अटल-अडवाणी युग को बताया वर्तमान से बेहतर| बीजेपी वालों की यह भूल है कि आज रांची सीट पूरी तरह से भाजपामय हो गयी है. पार्टी जिसे चाहेगी, उसे चुनाव जीतवा देगी. बातों ही बातों में उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की रघुवर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि अटल–अटवाणी युग के विपरीत आज पार्टी तानाशाही रवैये पर काम कर रही है. पार्टी नेतृत्व की यह बड़ी भूल है कि वे उनके कारण चुनाव जीतते रहे हैं. रांची के कार्यकर्ताओं का पूरा सपोर्ट उनके साथ है.