रांची : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री एवं खूंटी के भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा सोमवार को खरसावां दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह जिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट, वन महोत्सव एवं भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि जनजाति कल्याण मंत्रालय प्रखंड स्तर पर एकलव्य विद्यालय स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रहा है.
राज्य में अगले तीन वर्षों में ऐसे 70 स्कूल खोलने की योजना है, जहां प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. हर स्कूल पर करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे. करीब 15 एकड़ के भूभाग पर स्थापित होनेवाले इन विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ कम से कम चार तरह के खेलों का संचालन होगा. इससे शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा मिलेगा.श्री मुंडा ने कहा कि जिले के अधिकारी आदिवासियों को लाभ मिलनेवाली योजना का प्रस्ताव बना कर भेजें, उसे केंद्र सरकार स्वीकृति देगी. इसमें राशि की कमी होने नहीं दी जायेगी. योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए टीम वर्क जरूरी है.