निजाम खान
विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कई मोबाइल एप लांच किए हैं, लेकिन सुविधा मोबाइल एप प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के लिए बडे़ काम की चीज है। इस एप के माध्यम से हर तरह के कार्यों के लिए आवदेन और अनुमति ले सकेंगे।
जामताड़ा जिले में सुविधा एप के सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि राजनीति दल एवं प्रत्याशियों को चुनाव में सभी प्रकार की अनुमति के लिए सुविधा एप पर ऑनलाइन आवदेन करे और वे अपने आवेदन की वास्तविक स्थिति का अवलोकन इस एप के माध्यम से कर सकेंगे।
*इन समस्याओं का है समाधान*
सुविधा एप के माध्यम से राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी चुनावी सभा, रैली, मंच निर्माण, वाहन, नुक्कड़ सभा अथवा नाटक, अस्थायी कार्यालय एवं हैलीपैड से संबंधित अनुमति प्राप्त करने के लिए ऑनालाइन आवेदन करेंगे। उसके बाद आवेदन पर अनुमति प्रदान करने से संबंधित आवश्यक अनापित्त्त प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद नोडल पदाधिकारी शर्त के आधार पर अनुमति प्रदान करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी। ताकि वे इसका उपयोग आसानी से कर सकें।