*जय दादी!! जय दादी माँ!! जय दादी!! जय दादी!!*
*अभी-अभी जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी धनबाद के नामी-गिरामी व्यवसाई राजकुमार टाटिया के विशेष बुलावे पर उनके गद्दी पर पहुंचे। मौके पर टाटिया साहब ने विधायक जी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही कहा आपके अध्यक्ष बनने में दादी मां की विशेष कृपा रही है। जिस प्रकार जामताड़ा के रामसती मंदिर से दादी मां का मूर्ति चोरी होने के बाद आपने मामले को गंभीरता से लिया और इस मामले को सदन तक लेकर गए उसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं।*
*मौके पर विधायक जी ने भी कहा की दादी मां का मूर्ति चोरी होने से मैं काफी आहत हूं पर मैंने अपनी ओर से प्रयास अभी तक नहीं छोड़ा है। परंतु इस भाजपा की सरकार में जब हमारे भगवान ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता सुरक्षित कैसे हो सकती है। साथ ही कहा दादी मां का ही आशीर्वाद और कृपा है कि मेरे जैसे एक छोटे पार्टी कार्यकर्ता को झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। मैं भरोसा दिलाता हूं की दादी मां के लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा वह मैं हर हाल मे करूँगा।*
*विधायक जी की बातों को सुनकर पूरे समाज में चर्चा का बाजार गर्म रहा की एक ऐसा भी विधायक है जो हम लोगों के लिए इतना उच्च विचार रखता है। सभी ने निर्णय लिया की बहुत जल्द विधायक जी को धनबाद में एक बड़े कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।*
विकाश अग्रवाल