“रन फॉर नमो अगेन” के धावक पहुँचे जमशेदपुर, सांसद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
*◆युवाओं की यही पुकार, चौकीदार फिर एक बार –राजा*
रविवार, जमशेदपुर: पूरे भारतवर्ष के 50 शहरों में लोगों को नरेंद्र मोदी की विचारधारा से जोड़ने के लिए ‘रन फॉर नमो अगेन” के धावक रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पहुँचे। मौका था अंतरराष्ट्रीय धावक समीर सिंह एवं सिने तारिका स्नेहा सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए चलाये जा रहे मुहिम “रन फॉर मोदी अगेन” का। भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के अगुवाई में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वर्तमान सांसद श्री विद्युत वरण महतो की उपस्थिति में दोनों धावकों को शॉल, बुके व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। मुहिम के तहत जमशेदपुर लोकसभा से वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो ने दोनों धावकों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। धावक लौहनगरी जमशेदपुर के विभिन्न मार्गों पर लोगों को नरेंद्र मोदी जी की नीति से प्रोत्साहित करते हुए एवं मोदी जी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए दौड़ सम्पन्न की।
भाजपा जिला कार्यालय से साकची गोलचक्कर होते हुए जुबली पार्क फिर बाग ऐ जमशेद गोलचक्कर होते हुए स्ट्रैट माइल रोड होते हुए बिस्टुपुर गोलचक्कर फिर राम मंदिर के पास अपनी दौड़ समाप्त की।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के विकासुनमोखि नीतियों ने उन्हें पहले के मुकाबले और अधिक लोकप्रिय बनाया है। आज सिने जगत की अभिनेत्री, धावक व राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी स्नेहा सिंह व समीर सिंह द्वारा मोदी जी को प्रधानमंत्री पद पर आसीन करने के लिए पूरे भारत के विभिन्न शहरों में दौड़ लगाकर युवा वर्ग को जागरूक करना सराहनीय है। आज विभिन्न क्षेत्रों के लोग स्वतः आगे आकर नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं, भारतीय राजनीति के लिए यह शुभ संकेत है, इन सारे प्रयासों के सुखद परिणाम देशहित व आमजनों के हित में होंगे।
वहीं, धावक सुश्री स्नेहा सिंह ने बताया कि आज जब नरेंद्र मोदी जी दिन के 17 से 18 घंटे देश के लिए काम कर रहे हैं तो क्या हमारा फ़र्ज़ नहीं है कि हम भी उन्हें अपना समर्थन दें और लोगों को जागरूक करें। आज जब अन्य सारी पार्टियाँ गोलबंद होकर मोदी जी को हटाने पर जुटी हैं , तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि देश के तरक्की एवं उत्थान के लिए उन्हें फ़िर से प्रधानमंत्री पद पर आसीन करें। उन्होंने जमशेदपुर के लोगों के व्यवहार की सराहना कि व यहाँ के साफ-सफाई को भी बेहतर बताया।
मौके पर उपस्थित विद्युत वरण महतो ने भी कहा कि जमशेदपुर क्षेत्र के लिए हमने संसद भवन में जाने के पहले दिन से ही कार्यों को चिन्हित कर ब्यौरा भेजा था। फिर चाहे वो ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने की बात हो या सुदूर क्षेत्रों में सड़कों को बनाने का कार्य हो। रोजगार की दृष्टि से बंद पड़े कारखाने खुलवाने की बात हो या आजादी के बाद से जुगसलाई व गोविंदपुर की जनता के हितों में किये गए प्रयास हो। सभी क्षेत्रों में हमने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदय के सपने को साकार करने का ईमानदारी से प्रयास किया है। इन बीते वर्षों में हमने उन गांवों में सड़क बनाई है जहां आज तक कोई नेता कभी गया नहीं और कभी गया भी तो कुछ किया नहीं। हमने उन क्षेत्रों में भी 25 किलोमीटर की सड़कें बनाई है और उन इलाक़ों में मिनी बस चलने का सपना भी जल्द साकार होगा। जमशेदपुर की जनता सभी दलों की नीयत जानती है, वे जानते हैं कि कौन से दल राष्ट्र की चिंता करते हैं और कौन दल खुद की। मुझे विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद व सहयोग भाजपा को मिलेगा।
धावकों के सम्मान समारोह में वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, हलधर नारायण साह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार,भाजपा जमशेदपुर के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रेस प्रवक्ता दीपक पारिख, मंत्री सुनील बारी, राकेश सिंह, तेजिंदर सिंह, राकेश राय, पुष्पेंद्र सिंह, अनिशा सिन्हा, चित्रा साहू,भाजयुमो से आशुतोष दास, सशि यादव, श्वेता कुमारी, मोहित शाह,प्रेम चंद भगत, कौस्तभ राय, मुकेश शर्मा, इंदर सिंह, संजय शर्मा, बिनोद गुप्ता, मोंटी अग्रवाल, प्रेम झा, राजकुमार प्रसाद, अमन,उमा मंडल, अभिषेक डे, एस कार्तिक, नवजोत सोहल, अभिषेक सिंह, मनीष पांडे, पिंटू साह, बिनानंद सिरका, विजय सोय,रोशन सिंह, मुकेश सिंह, नेहा झा एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्तिथ थे।