संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव व विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी
✍निजाम खान
जामताड़ा: मंगलवार को जामताड़ा के विधायक आवास में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर पहुंचे।जहां उन्होंने 22 तारीख को आयोजित होने वाली संथाल परगना प्रमंडलीय रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की और सभा स्थल को देखने रानीगंज भी गए। मौके पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी भी उपस्थित थे। लगभग हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया और अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 22 तारीख को होने वाली संथाल परगना प्रमंडल यह रैली ऐतिहासिक होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ,झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह सहित कई बड़े नेता पहुंचेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए और कहा कि आपकी मेहनत और लगन से ही इतने बड़े कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। साथ ही रघुवर दास सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की अभी चुनाव का समय है तो मुख्यमंत्री अपने 5 सालों के कार्यकाल का हिसाब ना देकर जगह-जगह जाकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। रैली का मुख्य उद्देश्य रघुवर दास सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उजागर करना है। सरकार हर क्षेत्र में विफल रही चाहे वह शिक्षा हो ,चाहे कृषि हो, चाहे स्वास्थ्य हो ,गांव में सड़क हो, पेयजल की व्यवस्था हो, बिजली की व्यवस्था हो लगभग सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं देने में जिसे विकास कहा जाता है उसमें सरकार पूरी तरह से विफल रही।कहा सिर्फ राज्य सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी पूरी तरह से विफल है।देश का विकास दर बिल्कुल घट गया है। जहां विकास दर 7.2 होना चाहिए था वह घटकर 2.7 हो गया है। अर्थव्यवस्था में मंदी आ गई है। सरकार ने रोजगार तो नहीं दिया उल्टे ही मंदी के असर से लोग बेरोजगार हो गए। किसान कर्ज में डूबे हुए हैं और सरकार 5000 और 6000 देकर लॉलीपॉप दिखा रही है जबकि किसान चाहते हैं कि जिस प्रकार यूपीए ने किसानों का कर्ज तीन राज्यों में माफ किया उसी तरह हमारा भी माफ कर दिया जाए। परंतु सरकार किसी के नहीं सुनती सिर्फ अपनी वाहवाही लूटना चाहती है। यही सब मुद्दे को लेकर इतने बड़े रैली का आयोजन किया गया है ताकि सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लाया जाए और आने वाले समय में राज्य में यूपीए की सरकार बने ताकि राज्य का विकास हो सके।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की कांग्रेस पार्टी नफरत की राजनीति नहीं करती बल्कि समाज को जोड़ने की राजनीति करती है।कहा आज पुरे देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा भाजपा है।भाजपा लगातार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। आम जनता का पैसा बैंकों में जमा करवाया और अब बैंकों को ही लूटने का काम भाजपा कर रही है।कहा इन प्रमुख बातों को हमें समझने की आवश्यकता है और इसी को देखते हुए 22 तारीख को जामताड़ा की धरती पर कांग्रेस पार्टी चुनाव का बिगुल फूकेंगी और भाजपा को खदेड़ने का काम करेगी।कहा जामताड़ा विधायक के कार्यों से घबराकर भाजपा वाले को गृह मंत्री अमित शाह जामताड़ा बुलाना पड़ गया और सुनने में यह भी आ रहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही जामताड़ा पहुंच रहे हैं।कहा परंतु यहां की जनता विधायक इरफान अंसारी से जुड़े हुए हैं क्योंकि जिस प्रकार विधायक जी जनता के बीच हमेशा रहते हैं और उनके हर सुख दुख में भाग लेते हैं तो जनता का भी आशीर्वाद इन को प्राप्त है।इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहां की तारीख को होने वाला रैली ऐतिहासिक होगा और यहां की जनता यह साबित कर देगी कि भाजपा का दाल यहां गलने वाला नहीं। मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी तंज कसते हुए कहा कि मैंने खास कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को झारखंड इसलिये बुलाया है ताकि उसी हेलीकॉप्टर में रघुवर दास को लोड कर उन्हें उनका पैतृक घर छत्तीसगढ़ भेज सकूं। अब भाजपा वालों को झारखंड लूटने नहीं दूंगा।सीएनटी एसपीटी में संशोधन करना इनका पहला मकसद है और दोबारा अगर भाजपा सरकार आई तो सबसे पहले आदिवासी मूलवासी को बेदखल कर उनकी जमीन अंग्रेजों की तरह कोड़े चाबुक चलाकर छीन लेगी।इसलिए अब समय आ गया है कि हम सभी सचेत हो जाएं और भाजपा के गंदी चाल को ना चलने दे। कहा हम सभी को एक होकर इस बेईमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 22 तारीख को जमा होना है और एक संदेश पूरे राज्य में देना होगा।